ए भाई जरा देख कर चलो …गली-गली में शोर है शहर में चुनावी माहौल का जोर है..
ए भाई जरा देख कर चलो …गली-गली में शोर है शहर में चुनावी माहौल का जोर है..
सकती । ए भाई जरा देख कर चलो …गली-गली में शोर है.. शहर में चुनावी माहौल का जोर है.. शहर के हर गली वार्ड में चुनावी बैनर पोस्टर से गुलजार हो गए हैं। शहर में इधर भी पोस्टर लगे है.. उधर भी पोस्टर लगे है..आगे भी पोस्टर है पीछे भी पोस्टर है… इसलिए जनता कह रही है ए भाई जरा देख कर चलो …गली-गली में शोर है मेरे शहर में चुनावी माहौल का जोर है..
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ,,,पार्षद पद के लिए चुनावी माहौल इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है, अध्यक्ष पद के दावेदार एवं पार्षद पद के दावेदार अपने वादों के साथ,, शहर का विकास करने की बातों को लेकर गली-गली घर-घर जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं जनसंपर्क के दौरान विभिन्न वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने की भी बात कह रहे हैं … नगर के हर गली वार्ड मोहल्ला चौक चौराहा पर चुनावी पोस्टर की भरमार है सभी अपने सुंदर चुनावी स्लोगन से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है इसके लिए प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर दिया है नगर के एक-एक वोटर से प्रत्याशी मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । नगर पालिका परिषद शक्ति के 11 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर 31 जनवरी को रिटर्निंग आफिसर ने अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया, नगर पालिका शक्ति के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद हेतु कुल 7 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें भाजपा से चिराग अग्रवाल लल्ली, कांग्रेस के पंजा छाप से रीना अग्रवाल, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्यामसुंदर अग्रवाल ऑटो छाप, बहुजन समाज पार्टी से रामदिन टंडन हाथी छाप, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आरी छाप से श्रीमती रमाबाई सिदार, आम आदमी पार्टी के झाडू छाप से संतोष कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चाय की केटली छाप से दीनदयाल खेतान कमांडो होंगे, 31 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद से ही सभी प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है तो वहीं शहर में भी अब प्रचार अभियान तेज हो गया है एवं जगह-जगह होर्डिंग नजर आने लगे हैं तो वहीं सड़कों पर डीजे वाहन एवं प्रचार वाहन घूमने लगे है .. 1 फरवरी को विभिन्न राजनैतिक पार्टीयो द्वारा वार्डों में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर रहे है पार्षद प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद वार्डों में प्रचार अभियान ज़ोर-शोर से पूरे शबाब पर है सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है ।




