गयाजी श्रीमद् भागवत पितृ मोक्ष का आयोजन रायगढ़ में 4 सितंबर से..
गयाजी श्रीमद् भागवत पितृ मोक्ष का आयोजन रायगढ़ में 4 सितंबर से..
रायगढ़ l शहर की प्रतिष्ठित फर्म सेठ आसाराम परिवार द्वारा गयाजी श्रीमद् भागवत पितृ मोक्ष का आयोजन 4 सितंबर से 9 सितंबर तक करवाया जा रहा है । धार्मिक आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनो ने बताया कि आयोजित धार्मिक आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है रायगढ़ के होटल श्रेष्ठा (जिंदल रोड) में आगामी 4 सितंबर से 9 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित होगा व्यास पीठ पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री विजय शंकर मेहता जी अपने मुखारविंद से कथा का रसपान करवाएंगे। कथा के प्रथम दिवस 4 सितंबर बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से कलश यात्रा रायगढ़ के हनुमान मंदिर( सुभाष चौक )से आरंभ होगी और कथा स्थल तक पहुंचेगी इसी दिन दोपहर 3:00 बजे से कथा महात्म्य,आत्मदेव प्रसंग,महाभारत प्रसंग का वर्णन किया जाएगा । इसी प्रकार 5 सितंबर को कपिल गीता, शिव सती चरित्र ,भरत चरित्र इसी प्रकार 6 सितंबर को जड़ भरत कथा ,अजामिल प्रसंग ,प्रहलाद नरसिंह अवतार इसी प्रकार 7 सितंबर को गजेंद्र मोक्ष ,समुद्र मंथन ,वामन अवतार ,श्री राम कथा ,श्री कृष्णा प्रकटउत्सव मनाया जाएगा । इसी प्रकार 8 सितंबर को श्री कृष्णा बाल लीला ,मथुरा गमन ,कंस वध ,श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार 9 सितंबर को भगवान श्री कृष्ण के अन्य विवाह तथा राजसूय यज्ञ एवं सुदामा चरित्र का चित्रण किया जाएगा । इसी प्रकार 10 सितंबर को उद्धव गीता ,भगवान का स्वधाम गमन एवं परीक्षित मोक्ष की कथा का रसपान भक्तजन करेंगे । और 6 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से महाभंडारा प्रसाद का आयोजन रायगढ़ के होटल अंश में रखा गया है। सेठ आसाराम के परिजनों ने उक्त धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का यह सुनहरा अवसर जरूर प्राप्त करने का आग्रह किया है ।




