घर से बाहर डेम में नहाने गई महिला, इधर अज्ञात व्यक्ति ने किया घर से जेवरात पार..
घर से बाहर डेम में नहाने गई महिला, इधर अज्ञात व्यक्ति ने किया घर से जेवरात पार..
सक्ती । जिले के ग्राम अचानकपुर में सुने घर को चोरों ने निशाना बनाया है। घर की आलमारी में रखे जेवरातों पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया है। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। प्रार्थिया श्रीमती रीना यादव ने बताया कि उस समय वह डेम नहाने गई थी वापस आने पर घटना का पता चला। रिपोर्ट के मुताबिक प्रार्थीया ने बताया कि 19 जुलाई 2024 को लगभग 11.00 बजे, घर में कोई नहीं होने से घर के मुख्य दरवाजा को बंद कर कुंडी लगाकर वह स्टाप डेम में नहाने गई थी। कुछ देरे लगभग 11.45 बजे घर पहुंच कर दरवाजा खोलकर घर अंदर गयी तो देखी कि बरामदा में पर्स पडा था, उसे देखकर कमरा के दरवाजा को खोल कर देखी तो कमरा में पुरा सामान बिखरा पडा था। अलमारी खुली थी। इसकी जानकारी पड़ोसी को भी दी गई। इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने पति ईश्वर प्रसाद को भी दी। जब महिला ने चेक किया तो चोरी किए गये सामान मिलान करने पर पता चला कि अलमारी में रखे पुराने स्तमाली 01 नग सोना का हार, 01 नग सोना के झुमका, 02 नग सोने की अंगुठी, सोना के मांग टीका, चांदी के कमर बंद, चांदी के बाजूबंद, चांदी के हाथ पोछनी कीमती लगभग 90,000 रूपये का नहीं था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर अंदर घुसकर अलमारी में रखो सोने चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया है। सक्ती थाने में महिला की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305 (ए)- बीएनएस, 331 (3)- बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।




