राखड में फंसे गोवंश को गौ सेवको ने सकुशल बाहर निकाला….
राखड में फंसे गोवंश को गौ सेवको ने सकुशल बाहर निकाला….
सकती (ढिमानी )। जिले के ग्राम पंचायत ढिमानी में एक गौ वंश विगत रात्रि ग्राम ढिमानी में राखड में फंस गया था, जो वहां से निकल नहीं पा रही थी और छटपटा रही थी, जिसकी जानकारी ग्राम के कुछ पशु प्रेमियों को लगी, इसके तत्काल बाद पशु प्रेमी घटनास्थल पर पहुंचे और गोवंश को सकुशल बाहर निकाला गया,गौ वंश की स्थिति अब ठीक है स्वस्थ है, इस दौरान पशु प्रेमी विकास गबेल स्वास्तिक गबेल तामेश्वर गबेल मुकेश निषाद सुरेश पंकज गबेल प्रेम सिदार का सराहनीय योगदान रहा है ।








